मधुबनी, नवम्बर 20 -- लौकही। महदेवा गांव में तालाब में डूबने से सुधांशु कुमार नौ वर्ष की मौत हो गई। घर के निकट के तालाब से बालक के शव को बुधवार को बरामद किया गया। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को गांव में भोज था,सभी भोज खाने गये थे। देर शाम तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू किया। तालाब किनारे उसके कपड़े पड़े थे। परिजनों को आशंका हुई,सभी रात्रि में भी तालाब में बालक को ढ़ूंढ़ा, लेकिन पता नहीं चला। सुबह में मल्लाहों की सहायता से पानी में जाल गिराया, तब शव बरामद हुआ। घटना की सूचना लौकही थाना पुलिस को दी गई। घटना की बाबत थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर घर में मृतक बालक के पिता धनेश्वर कुमार यादव,माता...