बदायूं, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के कछला मार्ग स्थित सोलर प्लांट के पास मंगलवार को पशु चराने गए नौ वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। गांव बड़ेरिया के रहने वाले सत्येंद्र यादव का नौ वर्षीय पुत्र मुनेश अपने फुफेरे भाई लव कुमार के साथ पशु चराने गया था। इसी दौरान पशुओं को तालाब से निकालते समय मुनेश पानी में डूब गया। फुफेरे भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने दौड़कर बालक को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन शव को घर ले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह को गांव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से ...