हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- कटकमसांडी(हजारीबाग)प्रतिनिधि। जिले के कटकमसांडी प्रखंड स्थित झरदाग गांव के मरघटियां तालाब में डूबने से चार बहनों की मौत हो गई । इसमें दो सहोदर बहने हैं। घटना मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे की है। बताया जाता है कि प्रेमचंद प्रसाद के घर छठ पूजा हो रहा था पूजा समाप्ति के बाद सभी लोग घर चले गए। उसके बाद लगभग 2:30 बजे कपड़ा धोने के लिए छह लोग मरघटियां तालाब के लिए निकले। जिसमें रिंकी कुमारी 16 वर्ष पिता मुकेश साव ,आंचल कुमारी 13 वर्ष पिता प्रेमचंद प्रसाद,रिया कुमारी 14 वर्ष पिता मुकेश साव, पूजा कुमारी 20 वर्ष पिता राजू साव व राजू साव की पत्नी उषा देवी और प्रेमचंद प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र शामिल हैं। कपड़ा धोने के क्रम में रिंकी कुमारी का पैर फिसल गया। जिसके कारण वह तालाब में डूब गई । रिंकी को डूबते देख आचल , रिया और पूजा...