शाहजहांपुर, जून 14 -- ददरौल। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गौरी खुर्द गांव में एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गौरी खुर्द गांव का रामसेवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके सगे भतीजे दिलीप का परिवार भी पास ही रहता है। रविवार को रामसेवक की पांच वर्षीय बेटी मधु और दिलीप की पांच वर्षीय बेटी सरोजिनी दोपहर 1 बजे घर के बाहर खेलने निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने बच्चियों की तलाश शुरू की लेकिन खेत-खलिहानों और आसपास खोजने के बावजूद वे नहीं मिलीं। इसी बीच गांव के कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने दोनों बच्चियों को तालाब की ओर जाते देखा था। संदेह के आधार पर गांव में मौजूद गोताखोरों की मदद से तालाब की तलाशी ल...