शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- सिंधौली, संवाददाता। सिंधौली क्षेत्र के गांव उमरिया में सोमवार को ढाई साल के मासूम अंशुमान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, प्रवेश का ढाई साल का बेटा अंशुमान सोमवार सुबह करीब 9 बजे घर के सामने खेलते-खेलते तालाब की ओर चला गया। वह पास में मौजूद कुछ कुत्ते के छोटे बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान किसी वक्त पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया, लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। परिजनों ने अंशुमान को काफी देर तक इधर-उधर तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। करीब दोपहर 2 बजे एक महिला ने आशंका जताई कि बच्चा तालाब में गिरा हो सकता है। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर थाना सिंधौली की पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया। क...