दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा। पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में गत बुधवार की शाम नहाने के दौरान तलाब में छह वर्षीय बालक के डूबने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद बालक को तलाब से निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। जांच में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के बरछिया गांव निवासी शीबू मुखिया के पुत्र राहुल कुमार मुखिया के रूप में की गई। वह अपने नानी गांव उघरा में अपनी मां के साथ रहता था। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के मामा दीपक कुमार मुखिया ने बताया कि राहुल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। पांव फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख अन्य बच्चों ने ...