बगहा, अक्टूबर 7 -- श्रीनगर, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी अकलू पटेल (50) की मौत डोभ (तालाब) में डूबने से हो गई। घटना सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अकलू पटेल को डूबने से मौत हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है।यदि परिजन इच्छुक होंगे तो शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा जायेगा। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक अकलू कुछ अन्य चरवाहों के साथ मवेशी चराने कोईरपट्टी डोभ के पास गए थे। उस दौरान एक भैंस चरते-चरते डोभ के गहरे पानी में चली गई। उसे बाहर निकालने के प्रयास में अकलू खुद गहरे पानी में उतर गए, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह डूबने लगे।साथ में मौजूद अन्य चरवाहों ने जब उन्हें डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के ग्र...