संभल, जून 26 -- कैथल गांव में बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने गए ग्रामीण डूब गए। जिसमें एक की तालाब में डूबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे को समय रहते ग्रामीणों द्वारा तालाब से निकाल लिया गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। दोनों ग्रामीण नशे में बताये जा रहे थे। कोतवाली के गांव कैथल निवासी भूरे 52 वर्ष पुत्र रामपाल गांव के बाजार के पास पकौड़ी का ठेला लगाता था। बुधवार की दोपहर दो बजे भूरे अपने परिचित कैथल के मझरा रामनगर निवासी वीरेंद्र कश्यप पुत्र रामकिशोक के साथ आदमपुर रोड स्थित बाजार के पास तालाब में नहाने गया था। दोनों नहाने के लिए तालाब में कूद गए। करीब आधे घंटे के बाद दोनों ही तालाब में डूबने लगे तो वीरेंद्र शोर मचाया। उधर से गुजर रहे ग...