भभुआ, अगस्त 5 -- पैर-हाथ धोने के दौरान तालाब के गहरे पानी में चला गया युवक अधौरा की पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खामकला गांव के एक युवक की तालाब में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय धर्मेंद्र खरवार अधौरा थाना क्षेत्र के गुलाब खरवार का पुत्र था। मृतक के बड़े भाई कविंद्र सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र सुबह में शौच करने के लिए गांव से उत्तर गया था। वह पैर-हाथ धोने के लिए तालाब में गया होगा, जहां पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चला गया होगा, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष निर्माण कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से खामकला के युवक की मौत होने की सूचना पर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भिजवा दिया ग...