भभुआ, नवम्बर 19 -- भोर में गांव के बधार की ओर गई महिला नहीं लौटी तो तलाश करने लगे परिजन पैर फिसलने से गिरी तालाब में, किसी ग्रामीण ने अनीता को तालाब में गिरते नहीं देखा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनहन थाना क्षेत्र के कनपरा गांव के तालाब में डूबने से बुधवार की भोर में एक महिला की मौत हो गई। मृतका 29 वर्षीया अनीता कुमारी कनपरा निवासी अवधेश सिंह की पत्नी थी। वह गांव के बधार की ओर शौच करने के लिए घर से गई थी। सदर अस्पताल में मिले मृतका के पति अवधेश सिंह ने संभावना जताई कि पैर-हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिरी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पूछने पर उसने बताया कि जब बधार से अनीता के घर लौटने में देर हुई तो उसकी मां ने पोते निलेश को आवाज लगाई और कहा कि अभी तक तुम्हारी मम्मी नहीं आई। जाकर देखो। मैं घर से निकलकर तालाब की...