अंबेडकर नगर, अप्रैल 12 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र दौलतपुर महमूदपुर गांव में शौच के बाद पानी छूने के दौरान तालाब में पैर फिसलने से एक व्यक्ति की डूब जाने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बसखारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर महमूदपुर निवासी सुरेश कुमार (58) पुत्र गंगाराम बीते शुक्रवार देर शाम को शौच के लिए घर से बाहर गए थे। शौच के बाद पानी छूने के दौरान तालाब में सुरेश कुमार का पैर फिसल गया। पैर फिसलने ही सुरेश गहरे पानी में डूब गये। कुछ देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजन तालाब के किनारे पहुंचे तो सुरेश कुमार का शव तालाब में उतराता हुआ मिला। परिजन...