औरंगाबाद, जुलाई 31 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के देव रोड में जलवन के पास एक तालाब में गुरुवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव तैरता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक ने लुंगी और कमीज़ पहन रखी थी लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की बात सामने आई है लेकिन अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी तालाब के पास होलिका दहन की रात गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव की हत्या का मामला सामने आया था, जिसे एक ओझा ने कथित तौर पर बलि के रूप में मार डाला...