बांका, दिसम्बर 16 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत लठाने गांव में बीते सोमवार को तालाब में डूबकर दो सगे भाई-बहन की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को अंचलाधिकारी रविकांत कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव एवं राजस्व कर्मचारी रूपेश कुमार लठाने गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा शीघ्र सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घटना के समय मृत बच्चों के पिता कृष्णा यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में कलकत्ता में थे, जो सूचना मिलने पर देर...