लातेहार, सितम्बर 14 -- बेतला, प्रतिनिधि। अपने संबंधी के घर बरवाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में अमेरिका सिंह के घर आए एक युवक की तालाब में डूब जाने से कथित मौत हो गई। इसबारे में ग्रामीणों की सूचना पर शव लेने कंचनपुर पहुंचे थाना के एसआई एसएन ओझा ने कहा कि फिलहाल गोताखोरों के द्वारा उक्त युवक के शव को तालाब से निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम गाड़ी (कजरी) पलामू का श्रीकांत सिंह पिता जवाहर सिंह उम्र करीब 36 वर्ष कुछ दिन पूर्व अपने संबंधी अमेरिका सिंह के घर ग्राम कंचनपुर आया था। जो शनिवार को घर के पास नहाने के दौरान तालाब डूब गया और उसकी मौत हो गई। समाचार भेजे जाने तक शव को तालाब से नहीं निकाला जा सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...