मैनपुरी, अप्रैल 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम परोंखा में तालाब में डूबकर 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की फौती मृतक के भाई ने थाने पर दर्ज कराई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को थाने पर फौती दर्ज कराते हुए रामजीवन पुत्र राधेश्याम कठेरिया निवासी परोंखा ने बताया कि शनिवार देर शाम उनका 32 वर्षीय भाई रामतीरथ उर्फ लला खेत पर गया था। घर वापस आते समय वह तालाब किनारे बैठ गया। जहां रामतीरथ किसी तरह तालाब में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। देर शाम लोगों को जब युवक के डूबने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने रामतीरथ को तालाब से निकाला और सीएचसी बेवर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रामजीवन की सूचना पर पुलिस ने शव का पंच...