बाराबंकी, अगस्त 6 -- हैदरगढ़। भैरमपुर गांव में बुधवार दोपहर एक मानसिक रूप से बीमार वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुणेंद्र कुमार पाण्डेय (66) के रूप में हुई है। उनके पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनका मानसिक इलाज लखनऊ से चल रहा था। दोपहर में वह अचानक घर के सामने तालाब में कूद गए। उनके छोटे बेटे गौरव ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...