सिमडेगा, अक्टूबर 28 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के निम्तुर गांव में रविवार की शाम ऐसी घटना घटी कि हर आंख में आंसू था और हर दिल में पीड़ा थी। गांव में रविवार की शाम तालाब में नहाने गई तीन मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जिले में छठ के उत्सव के बीच हुआ। बताया गया कि रविवार को बच्चियों के परिजन घर पर नहीं थे। इसी दौरान निमतुर गोंझूटोली गांव निवासी शहदेव सिंह की छह वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी, जगरनाथ चीक बड़ाईक की पांच वर्षीय बेटी प्रेमिका कुमारी और निमतुर डीपाटोली निवासी दशरथ सिंह की सात वर्षीय बेटी सीमा कुमारी गांव स्थित तालाब में नहाने चली गई। देर शाम जब परिजन घर लौटे तो बच्चियों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से खोज शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्चियों के शव को तालाब में तैरते हुए देखा गया। घटना ...