बलिया, जून 17 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को तालाब में डूबकर किशोर तथा नहर में डूबकर किसान की मौत हो गयी। हादसों के बाद उनके गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रसड़ा, हिसं के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के नोनिया का पुरा (कुरेजी) निवासी 16 वर्षीय पवन चौहान पुत्र छट्ठू चौहान स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चंद्रवार गांव में अपने मामा शिवचरण चौहान के घर आया था। दोपहर में वह पास के अठिलापुरा गांव में अपने एक अन्य साथी के साथ स्नान करने के लिए तालाब पर पहुंचा। दोनों एक साथ तालाब में उतरकर नहा रहे थे। इसी बीच किसी प्रकार वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। साथ में मौजूद किशोर ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। किशोर के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे...