चतरा, सितम्बर 17 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के होलमगड़ा गांव में मछली पालन करने वाले भीम सिंह के तालाब में अज्ञात लोगों ने जहरीली दवा डाल दी, जिससे हजारों मछलियों की मौत हो गई। इस घटना से मछली पालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उक्त मामले को लेकर मछली पालक भीम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सुबह जब हम अपने तालाब की ओर टहलने गये तो देखा कि तालाब में हजारों मछलियां मरी हुई है। मुझे लग रहा है कि ये कृत्य किसी चोरों द्वारा मछली चोरी करने के नियत से किया गया है, मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तालाब में जहरीली दवा डाल दिया गया है जिसके प्रभाव से मछलियां मर गई है। इस घटना की जानकारी हम राजपुर थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से दिए है,जल्द ही इसकी लिखित शिकायत भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...