गोड्डा, जून 29 -- महागामा, प्रतिनिधि। हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी मकसूद ने गांव के ही कुछ लोगों पर तालाब में ज़हर डालने का गंभीर आरोप लगाया है। मकसूद का कहना है कि उसने अपने निजी खर्चे पर तालाब में मछली पालन शुरू किया था,जिससे उसकी आजीविका जुड़ी हुई थी। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों ने तालाब में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई।जिससे लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है।मकसूद ने बताया कि उसका पहले से गांव के कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था और उसने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने यह हरकत की है। सुबह जब वह तालाब पर पहुंचा तो पानी में मरी हुई मछलियां तैर रही थीं और पानी से बदबू आ रही थी।घटना की जानकारी उसने स्थानीय पुलिस को दे दी है।साथ ही आवेदन भी हनवारा थाना में दिया गया है। जिसके बाद पुल...