बिजनौर, दिसम्बर 14 -- नजीबाबाद तहसील के ग्राम जहानाबाद में तालाब में चार मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ तालाब में है। सर्दियों के मौसम में मगरमच्छ अक्सर धूप सकने तालाब से बाहर आ जाते हैं। कुछ गमीणों ने तालाब के बाहर मगरमच्छ बैठे हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। यह वीडियो वायरल होने भारतीय किसान यूनियन भानू के युवा के जिला अध्यक्ष अचल शर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों से बात की। गांव के तालाब में चार मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देकर मौके पर बुलाया। डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। ग्राम प्रधान ओम प्रकाश न...