नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दक्षिणी दिल्ली के आया नगर गांव स्थित एक तालाब की सफाई और पुनर्स्थापन में लापरवाही को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को फटकार लगाई है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने निगम आयुक्त को चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल कर तालाब को साफ रखने के लिए अब तक उठाए गए कदम और पूर्व आदेशों का पालन नहीं करने का कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। यह मामला आया नगर गांव में एक प्राकृतिक तालाब से जुड़ा है। जिसकी दुर्दशा पर शिकायत के बाद एनजीटी ने स्वतः संज्ञान लिया था। शिकायत में बताया गया था कि तालाब में स्थानीय लोग अवैध रूप से कूड़ा-कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थ डाल रहे हैं, जिससे इसकी मूल पहचान खतरे में पड़ गई है। ---- रिपोर्ट से पत...