मुंगेर, सितम्बर 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखुर गांव में कर्मा पूजा के उपरांत विसर्जन के दौरान एक किशोर तालाब में डूब गया। जिसे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाखुर गांव निवासी गंगाधर मुर्मू का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार प्रकृति पर्व कर्मा पूजा के उपरांत विसर्जन को लेकर गांव के अन्य लोगों के साथ तालाब गया था। जहां विसर्जन के दौरान तालाब के किनारे खड़ा सोनू का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया। विसर्जन के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सोनू को तालाब के गहरे पानी से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास...