बदायूं, मई 12 -- क्षेत्र के गांव चमनपुरा में तालाब में पानी पीने गई भैंस करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। भैंस मालिक ने निगम से मुआवजे की मांग की है। गांव निवासी रामलखन अपनी भैंस को पानी पिलाने तालाब पर गया था। तालाब के किनारे लगे बिजली के खंभे से तालाब में करंट उतर गया। इसी दौरान तालाब में करंट उतरने से वहां पानी पी रही भैंस करंट की चपेट आ गई। जिससे भैंस की तड़प कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं,पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों ने बिजलीघर फोन कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद भैंस के शव को वहां से हटाया गया। भैंस मालिक न...