औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के बांसेखाप गांव में एक मछली पालक के तालाब में कई क्विंटल मछलियां मृत पाई गई हैं। आशंका जताई गई है कि तालाब में कोई जहरीली दवा डाल देने की वजह से मछलियों की मौत हुई है। तालाब की देखरेख करने वाले अमरेंद्र कुमार सिंह ने कुछ लोगों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि तालाब में कई तरह की मछलियां डाली गई थीं। अभी प्रत्येक मछली का वजन एक किलो तक हो गया था। गुरुवार की सुबह तालाब पहुंचने पर सैकड़ों मछलियां तालाब में पानी की उपरी सतह पर मिलीं। सभी मछलियां मर चुकी थीं जिन्हें तालाब से बाहर निकाला गया। कहा गया कि कुछ लोगों ने इसमें जहरीली दवा डाल दी है और इस वजह से मछलियों की मौत हुई है। किन लोगों के द्वारा यह कृत्य किया गया, इसका पता नहीं है। बताया गया कि सभी मछलियां लगभग तैयार थीं और अब इन्ह...