बांदा, अप्रैल 16 -- बांदा। संवाददाता शराब ठेका में सफाई का काम करने वाले युवक का शव सीएचसी के पास तालाब में औंधे मुंह पड़ा मिला। शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों ने नशे में तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका जताई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र विजइया बबेरू कस्बे के प्रभाकर नगर में रहता था। दुकानों में सफाई करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार रात उसका शव सीएचसी के नजदीक तालाब में औंधे मुंह पड़ा मिला। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भतीजे नीरज ने बताया कि संतोष सफाई का काम करता था। 15 दिन से शराब ठेका में ही रह रहा था, वहीं पर सफाई का काम करता था। घर नहीं आया। नशे का आदी था। आशंका जताई...