सुल्तानपुर, जनवरी 15 -- दोस्तपुर, संवाददाता। कस्बे के बभनइया पश्चिम मोहल्ला निवासी गुड्डू (38) पुत्र भागीरथी का शव गुरुवार को उनके घर के सामने मौजूद तालाब में उतराता मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पता चला कि गुड्डू बीते दो जनवरी को सुबह के समय घर से निकला था, इसके बाद से उसका कही कोई पता नहीं चला। काफी खोजबीन करने पर जब उनका कोई पता नहीं चला तब परिवार के लोगों ने घटना की रिपोर्ट कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। इस पर पुलिस ने थाने में गुमशुदगी दर्ज की थी। गुरुवार को तालाब के किनारे कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर तालाब में पड़े गुड्डू के मफलर में उलझ गया। मफलर खींचने पर जलकुंभी के बीच दबा गुड्डू का सिर दिखाई दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।...