गोंडा, अक्टूबर 13 -- गोण्डा। शहर के राधाकुंड मोहल्ला स्थित बिपता तालाब में सोमवार को एक बुजुर्ग का शव उतरता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकवाकर मोर्चरी भेजा गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नगर कोतवाली क्षेत्र विपता तालाब के पास स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे सोमवार सुबह कुछ लोगो ने करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव तालाब में उतरता हुआ देखा। उनकी सूचना पर आसपास के तमाम लोग आ गए। बाद में पाण्डेय बाजार चौकी पुलिस भी पहुंच गई और लोगो की मदद से बुजुर्ग के शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिया। बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पाण्डेय बाजार चौकी इंचार्ज सुरेश यादव ने बताया कि अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। परिजनों का पता लगाया जा रहा है, उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...