अमरोहा, जुलाई 14 -- संदिग्ध हालत में पांच दिन पहले लापता युवक का शव रविवार दोपहर दरगाह शाह विलायत के पास तालाब में उतराता मिला। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से परिजन उसे तलाश कर रहे थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रंजिश से इनकार कर रहे परिजनों ने फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। शहर के मोहल्ला कैलसा बाईपास पर मोहम्मद आलम उर्फ छोटे का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे तथा एक बेटी हैं। उनका सबसे बड़ा 30 वर्षीय बेटा मोहम्मद शाहनवाज पेशे से ड्राइवर था। पुलिस के मुताबिक उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन विवाद होने पर पत्नी से तलाक हो गया था। मंगलवार शाम शाहनवाज दरगाह शाहविलायत जा...