बहराइच, नवम्बर 24 -- नानपारा, संवाददाता। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के अगनूपुरवा बाईपास के पास एक तालाब में सोमवार दोपहर एक अधेड़ का शव उतराता मिला। उसकी शिनाख्त हो गई है। शनिवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मढ़ल्लू पुत्र खेलावन के रूप में हुई है। उनके भाई कोइलऊ ने पुलिस को बताया कि मढ़ल्लू शनिवार दोपहर 2 बजे अगनूपुरवा बाईपास पर मछली बेचने गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान मढ़ल्लू का सामान और साइकिल तो मिल गई, लेकिन वह खुद नहीं मिले। इसके बाद भाई कोइलऊ ने कोतवाली नानपारा में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार रात और रविवार को मढ़ल्लू की तलाश में काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। तालाब के पास से गु...