फतेहपुर, मई 18 -- बिंदकी। मां काली जी मंदिर से जुड़े तालाब पर अवैध कब्जा की तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने से कब्जे का सिलसिला नहीं थम रहा है। कारणवश 19 बीघे का तालाब कुछ बीघे में सिमट कर रह गया है। सभासद ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कब्जेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला जहानपुर वार्ड के भाजपा सभासद विशाल गुप्ता ने ज्ञापन में बताया कि मां काली जी मंदिर का तालाब 1359 फसली में 19 बीघे में दर्ज है और अकबरपुर अन्दर व बाहर क्षेत्र तहसील बिन्दकी में आरक्षित है। कब्जेदारों ने चकबंदी के बाद राजस्व कर्मचारियों से साठगांठ करके तालाबी रकबा को दो भागों में अकबरपुर बाहर व अंदर क्षेत्र में प्रस्तावित कराकर तालाबी रकबा में भूमिधर के रूप में अवैध रूप से अंकित करा लिया गया है। जिससे वर्तमान में तालाब मात्र आठ से छह बीघा के रकबा ...