शामली, दिसम्बर 19 -- लव्वादाउदपुर में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिसबल के साथ निर्माण कार्य को रूकवा दिया है। टीम ने निर्माणाधीन गेट को भी गिरा दिया। जबकि शिकायत कर्ता पूरा निर्माण ध्वस्त करने की मांग कर रहे थे। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव लव्वादाउदपुर में तालाब के लिए आरक्षित है। जिसकी कुल भूमि मे से करीब दो बीघा भूमि पर लोगो ने कब्जा करके निर्माण कर लिया। आरोप है कि गुरुवार को उक्त भूमि पर निर्माण प्रारंभ कर दिया गया। गांव के दूसरे पक्ष ने जिलाधिकारी शामली को अवैध कब्जे की शिकायत कर दी। जिस पर राजस्व लेखपाल श्यामबीर सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध निर्माण को रूकवाया गया। साथ ही प्रशासनिक टीम ने निर्माण मे लगाए गए गेट को भी गिराया दिया। लेकिन शिकायतकर्ता जे...