फतेहपुर, जनवरी 24 -- फतेहपुर। सरकारी तालाब की बिक्री कर मकान निर्माण में लगी रोक के बाद भी कार्य जारी है। अधिकारियों की सुस्त कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और राजस्व परिषद से मामले की शिकायत की। तालाब को कब्जा मुक्त कराने और दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। तहसील सदर के छीट का पुरवां मजरे गौरी के रहने वाले रामबली, सूरजपाल, नीरज, संतोष, बाबूलाल ने शिकायत में बताया कि राजस्व गांव रामपुर के अंतर्गत तालाबी नंबर 482 है। दबंगों द्वारा गांव के ही व्यक्ति को तालाब की बिक्री कर दी और देखरेख में तालाब में मकान निर्माण करा रहा है। एक वर्ष पूर्व डीएम और आईजीआरएस में शिकायत की थी। अफसरों ने जांच में करीब 13 से 14 आवास बने हुए पाया था। साथ ही उक्त के द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर रोक लगा दी गईथी। करीब एक वर्ष के बाद भी निर्माण कार्य किय...