अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- सोमेश्वर। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अंतर्गत अधिकांश सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग की बदहाली इसका उदारहण है। करीब दस किमी के दायरे में सड़क पर बने गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया है। जबकि इस मार्ग से अल्मोड़ा और बागेश्वर के लिए प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। सोमेश्वर तहसील कार्यालय के तिराहे से लेकर मेहरागांव, चौड़ा, डिगरा, भूलगांव, आगर तथा गिरेछीना के बीच सड़क गड्ढों में तब्दील है। स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क के हालात सुधारने के लिए शासन प्रशासन से मांग की। लेकिन हालात बद से बदतर हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली से लोगों में खासा रोष व्याप्त है। विभाग गड्ढों में पत्थर भरने की बजाय मिट्टी डाल रहा है। जो बरसात में कीचड़ में तब्दील होकर लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। स्...