उन्नाव, जुलाई 19 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के मत्तूखेड़ा गांव स्थित तालाब में शनिवार शाम धान की रोपाई कर रहा किसान तालाब पार कर रहा था। तभी गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तालाब में खोजबीन करवा रही है। आसीवन थाना क्षेत्र के मत्तूखेडा गांव के रहने वाले श्याम लाल का सैंतालीस वर्षीय बेटा श्रीकिशन शनिवार शाम धान की रोपाई करने के बाद तालाब पार कर दूसरे छोर पर जा रहा था। तभी वह तीस फिट गहरे तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने खोज बीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव की खोजबीन कर रही है। श्रीकिशन के तीन बेटे अजय, अजीत, गोपाल और दो बेटियां हैं। घटना को लेकर पत्नी शकुंतला आहत है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...