संभल, अक्टूबर 27 -- सिरसी। नगर पंचायत सिरसी के सभासदों ने रविवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास संभल-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित सिंघा तालाब पर हो रहे भराव कार्य के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सभासदों का कहना है कि यह तालाब वर्षों पुराना जलस्रोत है। जो आसपास के कई गांवों व कस्बा के पानी की निकासी का मुख्य केंद्र रहा है। सभासदों ने बताया कि इस तालाब में करीब एक दर्जन गांवों का बरसाती पानी आता है और यहां से रेलवे पुल के नीचे बने निकासी मार्ग से होता हुआ सोत नदी में गिरता है। तालाब का भराव होने से प्राकृतिक जल प्रवाह बाधित हो जाएगा। जिससे सिरसी और आसपास के गांवों में भारी जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है। सभासद पति तसद्दुक अंसारी ने कहा कि यह तालाब सिर्फ पानी भरने की जगह नहीं बल्कि निकासी की व्यवस्था का हिस्सा है। यदि इसे पाट दिया गया, तो बरसात म...