पीलीभीत, अगस्त 11 -- ग्रामीणों ने प्रधान पति पर तालाब पाटकर उसकी बिक्री करने और प्लाट काटने का आरोप लगाया है। इसको लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। ग्रामीणों ने इसमें कार्रवाई की मांग की है। गांव धर्मापुर खुर्द में तालाब पाटकर बिक्री करने के आरोप को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सार्वजनिक तालाब को सुरक्षित रखने के बजाय ग्राम प्रधानपति के द्वारा सहयोगियों की मदद से तालाब पर अवैध कब्जा कर उसको पाटकर प्लॉट के रूप में बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का अस्तित्व समाप्त होने से न केवल सिंचाई और जलसंचय की व्यवस्था प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने इसको ेलकर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पूरनपुर को सौंपा। ज्ञाप...