मैनपुरी, जुलाई 8 -- ग्राम मंछना स्थित ग्राम सभा की भूमि पर सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे तालाब पर लेखपाल की लापरवाही से दबंगों ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने तालाब की भूमि से कब्जा हटवाकर जमीन को ग्रामसभा के नाम दर्ज कराए जाने की डीएम से मांग की है। डीएम ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को रोके जाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम मंछना निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने डीएम को बताया कि उसके ग्राम में ग्रामसभा की सरकारी भूमि पर काफी बड़े क्षेत्र में वर्षों पुराना तालाब है। ये तालाब पुराना होने के बावजूद आज तक भू-अभिलेखों में ग्राम समाज की संपत्ति के रूप में दर्ज नहीं किया गया है। इस सरकारी लापरवाही का फायदा उठाते हुए गांव के आधा दर्जन लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है। पीड़ित ने तालाब को गांव की लाइफ लाइन बताते हुए अवैध कब्जो को तुरंत हटवाए जाने की मा...