गंगापार, नवम्बर 21 -- बारा तहसील के लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव स्थित सरकारी तालाब पर वर्षों से कब्जा कर बने दर्जनों घरों की शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर हाई कोर्ट तक पीआईएल दाखिल होने और तहसील प्रशासन की राजस्व टीम की जांच में तालाब पर कब्जे की पुष्टि के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शिकायत कर्ता समेत ग्रामीणों में प्रशासन की ढीले और लचर कार्य प्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। लालापुर थाना क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव स्थित राजस्व अभिलेख में सरकारी तालाब के नाम पर दर्ज है। गांव के अवधेश द्विवेदी ने तहसील प्रशासन से अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। साथ उक्त प्रकरण की हाई कोर्ट में भी गांव के मनीष द्विवेदी ने पीआईएल दाखिल किया था। जिसमें हाईकोर्ट ने तालाब पर हुए कब्जे को बेदखल करने का निर्देश भी दिया था। स्थानीय प्रशासन...