बदायूं, जनवरी 13 -- बिल्सी। गुधनी-खौंसारा गांव में सरकारी तालाब पर अवैध रूप से निर्माण कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए एसडीएम प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बेहटा गुंसाई मोड़ के पास स्थित सरकारी तालाब पर गांव के ही कुछ द‍ंबग लोग पक्की दीवार खड़ी कर कब्जा कर रहे हैं। जिससे तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से तहसील पहुंचकर हंगामा किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने तालाब को कब्जा मुक्त कराने की प्रशासन से मांग की है। इस मौके पर प्रधान लक्ष्मण चंद्र शर्मा, सोहनपाल, महेंद्र सिंह, रामअवतार, प्रेम सागर, रामसेवक, सत्यभान, ज्ञानचंद्र, अजयपाल, अमर शर्मा,...