लखनऊ, फरवरी 18 -- गोसाईंगंज। प्रापर्टी डीलरों ने रातों रात गोसाईंगंज स्थित कीमती जमीन व उससे सटे तालाब को पाट कर कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम मोहनलालगंज से की। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने मंगलवार देर शाम मामले में दो प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज के सदरपुर करोरा निवासी जबी अहमद व फरहान अली प्रापर्टी का काम करते है। आरोप है कि सोमवार रात जबी और फरहान ने बेशकीमती जमीन पर मिट्टी डाल कर अवैध कब्जा कर लिया। यही नहीं जमीन से सटे तालाब को भी आरोपियों ने पाट दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की शिकायत अधिकारियों से की। एसडीएम ब्रजेश वर्मा के आदेश पर हलका लेखपाल मदन मोहन जांच करने मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले ...