कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर तहसील के उनौ ग्राम पंचायत के मजरा बभन पुरवा गांव के तालाबी नंबर का डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि मत्स्य पालन का पट्टा लेने वाले आवंटी ने धान की फसल तैयार कर रखी है। नियम का उल्लंघन पाए जाने पर डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही कानूनगो से स्पष्टीकरण मांगा है। बभनपुरवा स्थित तालाबी नम्बर का मत्स्य पालन के पट्टाधारक पर आरोप था कि वह अवैध तरीके से तालाब की भूमि पर कब्जा कर नियमों से खिलवाड़ कर रहा है। इसकी शिकायत जनता दर्शन के दौरान डीएम से गुलाब ने की थी। आरोप लगाया था कि तालाबी रकबे में धान की बुवाई पट्टेधारक ने कर रखा है। जानकारी होने पर बुधवार को डीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार को मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई...