रामपुर, अप्रैल 29 -- गांव फाजलपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर गांव में मौजूद तालाब को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की। सोमवार की दोपहर गांव के दर्जनभर ग्रामीण एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने अपनी समस्या को डीएम जोगिंदर सिंह के सम्मुख रखा और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक बड़ा तालाब मौजूद है। आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान व उनके पक्ष के कुछ लोगों ने इस तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया है। तालाब को पाटकर उसपे पक्का निर्माण करना चाहते हैं। बताया कि पूर्व में वह लोग कई बार तहसील प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुकें हैं। मगर प्रशासन वहां खानापूर्ति को अंजाम देकर वापस लौट आता है। शिकायत करने वालों में चेतराम, रामकृष्ण, पुरन सिंह, ओमेंद्रपाल, केशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, इमरत लाल, इंद्रजीत सि...