शाहजहांपुर, मार्च 3 -- खुटार। नगर के मोहल्ला देवीस्थान निवासी बेचेलाल की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने सरकारी तालाब है। आरोप है कि पड़ोस के एक ही परिवार के छह सदस्यों ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर रखा है और उसकी भूमि पर भी बढ़ रहे है। उक्त लोग दीवार उठा रहे है। जबकि उसके पति घर पर नहीं है। उक्त लोगों से मना किया तो घर में घुसकर उसे व उसकी पुत्री ममता के साथ गाली गलौज की और लात-घुसो से पिटाई की। उक्त लोगों से किसी तरह बचकर यूपी 112 डायल पुलिस को सूचना दी। जिस पर एक व्यक्ति और युवती ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस के साथ ही समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।रविवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कार्य को बंद करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...