मैनपुरी, जनवरी 28 -- ग्रामसभा देवरनियां के मजरा नगला कंज में तालाब पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने के बाद गांव का गंदा पानी एकत्रित होने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की। डीएम ने एसडीएम किशनी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए तो एसडीएम ने नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करने के लिए कह दिया। नगला कंज निवासी अंशुल, शिवांशु, सुशील, राहुल, अजय कुमार, चंद्रभान सिंह, जितेंद्र सिंह, सुमित, राजकुमार, प्रवेश आदि ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि गांव के सरकारी तालाब पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में एकत्रित हो रहा है। इससे संक्रामक रोग फैलने का डर बना हुआ है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए तो एसडीएम ने मंगलवार को...