अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- भीटी, संवाददाता। भीटी तहसील परिसर में तालाब की नीलामी के पूर्व ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना से तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भीटी तहसील क्षेत्र के विभिन्न तालाबों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है। तालाब नीलामी का प्रथम चरण नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्र ने शुरू कराया। जैसे ही प्रक्रिया प्रारंभ हुई, ग्राम पंचायत मदारभारी के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। मदारभारी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र रावेंद्र प्रताप सिंह ने दिए तहरीर में कहा है कि गांव के आशीष निषाद पुत्र जियाराम निषाद को लेकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए गए थे, वहां ...