मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अदलहाट थाना क्षेत्र के जोगवां (रेवड़ी) गांव में तालाब निर्माण में मानकों की अनदेखी और अनियमितताओं के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने तालाब का सीमांकन किए बिना ही खुदाई कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे गांव में असंतोष फैल गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कार्य किसी अज्ञात योजना के तहत किया जा रहा है, जिसकी न तो कोई सूचना दी गई है और न ही संबंधित विभाग या ठेकेदार की जानकारी सार्वजनिक की गई है। गांव के जिम्मेदार अधिकारियों और प्रधान से जानकारी मांगने पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। वर्तमान ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने भी यह स्वीकार किया कि उन्हें केवल मौखिक रूप से दिनेश गिरि (जेई) द्वारा सूचना दी गई थी और उनके पास तालाब निर्माण से संबं...