कटिहार, मई 18 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के नलसर पंचायत में मनरेगा के तहत पोखर का निर्माण किया गया है। लेकिन बिना पोखर खुदाई किए ही राशि की निकासी कर ली गई है। गांव के मनरेगा जॉब कार्ड धारी मेनका देवी,रुकमती देवी,सावित्री देवी, बासुमती देवी, सुमित्रा देवी ,कजली देवी एवं वार्ड सदस्य सहानुरा खातुन, वार्ड सदस्य गुंजा देवी ने बताया कि जिसके नाम से पोखर खुदाई योजना चलाया गया है। उसके नाम से कोई निजी जमीन नहीं है। ना ही पोखर खुदाई हुआ हैं। दूसरे का पोखर दिखा कर निकासी कर लिया हैं। बगैर काम किए पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया की मिलीभगत से बगैर पोखर खुदाई कर राशि की निकासी कर ली गई। योजना को कागज पर ही पूर्ण दिखाया गया हैं। जबकि धरातल पर यह योजना हैं ही नहीं। मनरेगा कार्ड धारियों ने कहा इन्हीं कारणों से वार्ड संख्या छह एवं सात के मजदूरों को प...