गिरडीह, मई 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि चितमाडीह पंचायत के महतोडीह में तालाब की खुदाई के नाम पर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। तालाब खुदाई में गड़बड़ी के सवाल पर स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया और मंगलवार को तालाब खुदाई कार्य को रोक दिया गया था। दूसरे दिन बुधवार को पुनः संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई के नाम पर पांकी की साफ-सफाई कर तालाब का समतलीकरण कराया जा रहा है और तालाब की मिट्टी मेड़ में चढ़ाकर उसकी ऊंचाई बढ़ाई जा रही है। ताकि पूर्व के मेड़ को मिट्टी से ढंककर उसे नवीकरण कर दिया जा सके ताकि देखने या विभागीय मापी में तालाब की गहराई अधिक दिखे। इस मामले पर ग्रामीणों ने फिर से आपत्ति जताई है। ग्रामीणों द्वारा तालाब की खुदाई कार्य में संवेदक पर मनमानी का आरोप लगाने के बाद भी विभागीय जांच नहीं की जा रही है। जिससे संवेदक ...