बस्ती, जून 23 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के भदोई तालाब में मिट्टी खनन स्थल पर एसडीएम हर्रैया राजस्व टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने तालाब का निरीक्षण और रास्ते की जानकारी ली। बताते चलें कि इसी तालाब से मिट्टी की खुदाई के विरोध में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर खुदाई कर रही जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व डंपर को तोड़ दिया गया था। इन वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। छावनी थानाक्षेत्र के भदोई गांव में तालाब से मिट्टी खनन को रोकने के लिए विधायक के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया था। मौके पर तीन डंपर, एक ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। ग्रामीणों ने काम कर रहे लोगों को मारपीट कर भगा दिया गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे छावनी थानाध्यक्ष ने विधायक व ग्रामीणो...